*बदायूँ* – बदायूँ में सम्राट अशोक नगर के रहने वाले राहुल आर्य एवं डी डी एस प्रोडक्शन द्बारा आयोजित 2 महीने से चल रहे टी वी कार्यक्रम का ग्रांड फिनाले रविवार की रात 10:30 बजे टीवी प्रसारित हुआ । कार्यक्रम में भारत बर्ष से आए कलाकारों ने प्रतिभाग किया । राहुल आर्य ने बताया कि अपने भारत में एक से एक अच्छी होनहार प्रतिभाएं है जो किसी न किसी कारण अपने हुनर को आगे नहीं बड़ा पा रही है तो उन्ही प्रतिभाओ को आगे ले जाने के लिए बदायूँ में इस टीवी कार्यक्रम का आयोजन कराया । कार्यक्रम का संचालन वर्सटाइल प्रिंस द्बारा किया गया । निर्णायक मंडल में मुम्बई से आए दीनानाथ, सौलंकी संग राहुल आर्य ने किया ।
मॉडलिंग में तानिया पल प्रथम, अप्सरा द्वतीय, प्रिया शर्मा तृतीय, आदित्य प्रथम, आर्यन द्वतीय, आयुष्मान तृतीय डांस में लवी प्रथम, गनिका जाखर द्वतीय, संजय तृतिया स्थान प्राप्त किया ग्रुप एवं ड्यूएट में स्नेहा एंड विकास ने प्रथम, डी बी सी ग्रुप द्वतीय, निष्ठा एंड अगम्या तृतिया स्थान प्राप्त किया सिंगिंग में कृपा दयाल प्रथम, श्रावणी सक्सेना द्वतीय, शौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया ।