इस्लामनगर ( बदायूँ ) : सहसवान विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कस्बा इस्लामनगर के केवीएम इण्टर कॉलेज में जनसभा को भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज के समर्थन में संबोधित किया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से बाहुबली खत्म हो गये हैं। यूपी में अब बाहुबली नहीं हैं, अब यहां बजरंगबली हैं। बोले अखिलेश यादव को बोट मत देना, अखिलेश यादव ने पूरे यूपी के विकास पर ताला लगाने का काम किया है इसलिये भाजपा को वोट देना है। शाह ने कहा, 2017 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी, योगी सरकार आने के बाद अर्थव्यवस्था दूसरे स्थान पर आ गयी है। 2022 की सरकार बनने के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले स्थान पर लायेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 में हमने सरकार लाने से पहले वायदा किया और सरकार बनने के बाद एक साल के अंदर यूपी के 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये ऋण माफ करने का काम किया। सहसवान में सरकार ने 10900 लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया। शाह ने कहा कि हर गरीब परिवार को शौचालय दिया और बिजली घर-घर तक पहुंचाई है। उच्च शिक्षा की बात करें तो बदायूं के लिये तीन चार कालेज, 18 इंटर कालेज, 14 कस्तूरबा कालेज, तीन पॉलीटेक्निक कालेज देने का काम किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। यूपी में योगी के शासन में गुंडा और माफिया पनाह मांगने लगे हैं। अमित शाह ने इस्लामनगर के बनखंडीनाथ का नमन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने सहसवान विधानसभा के प्रत्याशी डीके भारद्वाज को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र में जो अब तक संभव नहीं हो सका है , उसे संभव बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा-बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश माफियाओं का सेंटर बन गया था. यूपी में आए दिन दंगे होते थें, बहन-बेटियों का सम्मान नहीं था, भूमाफिया गरीबों की भूमि हड़पते थे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में माफिया पलायन कर गए हैं. अब माफिया तीन ही जगह पर दिखाई पड़ते हैं- पहला जेल, दूसरा उत्तर प्रदेश के बाहर और तीसरा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे। अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं यहां पर अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो अपने बदायूं को भी कवर करने वाला है. अलीगढ़, आगरा, कानपुर, बदायूं, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट में रक्षा उत्पाद करने वाली अनेक इकाइयां यहां लगने वाली हैं। अमित शाह ने एक पत्रकार की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, आज जब मैं यहां प्रचार के लिए आ रहा था तो एक पत्रकार का फोन आया, उन्होंने कहा कि आज तो आप जमकर प्रचार करेंगे। मैंने कहा कि मैं तो जो करता हूं डंके की चोट पर करता हूं, लेकिन आप जमकर करने के लिए क्यों कह रहे हो। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी अगर आते हैं तो रेड लाइट और ग्रीन लाइट का राज चालू होता है। मैंने पूछा कि यह ग्रीन लाइट-रेड लाइट क्या है तो उन्होंने कहा, रेड लाइट मतलब विकास के कामों को रोक दिया जाता है और ग्रीन लाइट मतलब माफियाओं और गुंडों को ग्रीन लाइट दिखाकर कहेगा, कि आ जाओ अब मेरा शासन आ गया है। आप बताओ ग्रीन-लाइट रेड लाइट चाहिए क्या? नहीं चाहिए तो कमल के निशान पर बटन दबाना। ये वही प्रदेश है जहां दंगा होते थे, बहन बेटियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता था। आज माफिया दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता। माफिया, दंगाई या तो जेल में हैं या पलायन कर गए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि यदि आपने गलती से किसी और निशान पर वोट दे दिया तो काउंटिंग के अगले दिन ही ये जेल से बाहर आ जाएंगे। उन्होंने कहा, अखिलेश बाबू बोल रहे थे कि योगी राज में कानून व्यवस्था खराब है, अरे अखिलेश जी झूठ बोलना है तो कोने में जाकर बोलो, सार्वजनिक तौर पर नहीं बोला जाता। जनसभा को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य सांसद धर्मेंद्र कश्यप जिला प्रभारी राकेश मिश्रा विधायक कुशाग्र सागर पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र लीडर चेयरमैन रुदायन अरविंद शर्मा साहब सिंह राजपूत दीपक यादव प्रदीप चौधरी सुभाष गुप्ता अरुण प्रकाश शैलेंद्र मोहन शर्मा हितेंद्र शंखधार अनुज माहेश्वरी संजीव पहलवान महेश शर्मा देव सिंह यादव ताराचंद कश्यप सौरभ माहेश्वरी पियूष माहेश्वरी सचिन शर्मा अनुराग दीक्षित समेत तमाम उपस्थित रहे।