बदायूँ 7 जुलाई 2023। प्रख्यात कवि डॉ. उर्मिलेश की 73वीं जयन्ती पर

उनके परिजनों एवं शुभचिन्तकों द्वारा विविध आयोजनों के माध्यम से याद किया

गया। डॉ. उर्मिलेश की जयन्ती पर दिन में बदायँू क्लब प्रांगण में डॉ

उर्मिलेश जनचेतना समिति के सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि

दी गई वहीं क्लब परिसर में सुरक्षित पौधारोपण कर 21 पौधे रोपे गये, एक गिलहरी

संस्था के सुनील गुप्ता एवं सोनिका गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। सभी

पौधों को सुरक्षित रखने हेतु ट्री गार्ड भी लगवाये गये हैं। इस कार्यक्रम

के उपरान्त सांय 7 बजे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजुल शंखधार की ओर कछला

गंगा घाट पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उनके

शुभचिन्तक, समाजसेवी आदि जनसामान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर गंगा आरती समिति

के संरक्षण एवं पूर्व मण्डलायुक्त एवं बदायँू के जिलाधिकारी रहे श्री दिनेश

कुमार सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे। उनके द्वारा डॉ. उर्मिलेश की

धर्मपत्नी श्रीमती मंजुल शंखधार को समिति की ओर से पट्का पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर डॉ. उर्मिलेश जनचेतना समिति की ओर पूर्व मण्डलायुक्त को

प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ आरती समिति के विभू शर्मा जिन्होंने

नीट परीक्षा क्वालाफाई की है उन्हें भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

गया। इस अवसर पर पूर्व मण्डलायुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा, जिस प्रकार जनपद

बदायँू में गंगा मां की कृपा रही है, उसी प्रकार साहित्य में डॉ. उर्मिलेश

का रचना संसार भी अमर है। आज उनकी जयन्ती पर यह आयोजन उनको सच्ची

श्रद्धांजलि है। डॉ. उर्मिलेश के पुत्र एवं समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने

सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा, उनके पिता के द्वारा दिखाये गये सद्मार्ग पर

चलने के लिए समिति सदैव कृतसंकल्प है, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला

सदैव बनी रहेगी। गंगा आरती समिति के सदस्य प्रतीश गुप्ता, राजन मंेहदीरत्ता,

किशन चन्द्र शर्मा, सौरभ शर्मा, शैलेन्द्र शुक्ला आदि ने सभी का सम्मान

किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. उर्मिलेश की पुत्री कवियत्री डॉ. सोनरुपा

विशाल, भाई डॉ. उपदेश शंखधार, पुत्रवधु रिचा अशेष, पौत्र आगम

अशेष, विराज अशेष, धेवता शिंजन विशाल, ज्योति मेंहदीरत्ता, पम्मी

मेंहदीरत्ता, डॉ. एस. के. गुप्ता, शरद रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र

कबीर, रविन्द्र मोहन सक्सेना, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, नवीन शर्मा,

डॉ. पूनम गुप्ता, अतुल गुप्ता, संजय आर्य, विकास आहूजा, देवेन्द्र मिनोचा,

नितिन गुप्ता, शोभित वैश्य, विनय वैश्य, राणा प्रताप सिंह, आकाश वर्मा, नितिन

गुप्ता, वैभव वैश्य, डॉ. सोमेन्द्र प्रसार शंखधार, गौरव रस्तोगी, आदि

उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *