बदायूँ : 17 जुलाई। प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के सम्बन्ध सघन समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जनपद को 52 लाख 26 हजार 340 पौधारोपण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इसके सापेक्ष 52 लाख 39 हजार 601 वृक्षारोपण कराए जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तदोनुसार विभागों को लक्ष्य आवंटित कर खुदान व वृक्षारोपण की सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

22 जुलाई को फायरिंग सेंटर चांदबाड़ी शेखूपुर में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन 44 लाख 22 हजार 937 वृक्षारोपण किए जाएंगे। इसके अलावा 15 अगस्त को 08 लाख 16 हजार 664 वृक्षारोपण किया जाएगा। डीएम ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गढढा खुदान व गढढा खुदान की जियो टेगिंग तथा वन विभाग की पौधशालाओं से अन्य विभाग द्वारा पौध उठान की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा गढढा खुदान की जियों टेगिंग पूर्ण नहीं की गयी है, वह तत्काल प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने पौध उठान के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि समस्त विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौध उठान मंगलवार 18 जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाये। वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के अन्तर्गत ग्राम वन, नन्दन वन एवं आयुष वन एवं बाल पौधरोपण भण्डारा आदि कार्यक्रम आयोजित होने है, इसके सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिये कि जिन विभागों को ग्राम वन, नन्दन वन एवं आयुष वन एवं बाल पौधरोपण भण्डारा के द्वारा कार्यक्रम किये जाने है, वह दिनांक 18 जुलाई 2023 तक पूर्ण तैयारी करने हेतु कहा गया। डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को 22 जुलाई 2023 कम से कम एक पौधा जरूर लगाया जाना है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा भी समस्त कार्यदायी विभागों से उन्हें आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग की पौधशालाओं पौध उठान का कार्य 18 जुलाई तक प्रत्येक पूर्ण कर लेने का आवाह्न किया गया।

प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग अशोक कुमार सिंह ने समस्त कार्यदायी विभागों अवगत कराया कि शासनादेश के अनुपालन में लक्ष्य के सापेक्ष की गई तैयारियों के अनुरूप 22 जुलाई को 85 प्रतिशत तथा 15 अगस्त को 15 प्रतिशत वृक्षारोपण कराया जाएगा।

22 जुलाई 2023 को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 85 प्रतिशत तथा 15 अगस्त 2023 को 15 प्रतिशत वृक्षारोपण कराया जाना है। पौधोरोपण एवं गडडाखुदान की जियोटैगिंग हरीतिमा मोबाइल एप के माध्यम से की जाएगी।

अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों को जल संचयन करने की शपथ दिलाई। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *