संवाद सूत्र, मिरहची: विकास खंड मारहरा के ग्राम मेंहनी के युवक मंगल दल अध्यक्ष का जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार 2022-23 के लिए चयन हुआ है। गुरुवार को युवक मंगल दल एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुशील कुमार यादव ने चयनित दल को सम्मानित किया।
युवक मंगल दल के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुमित कुमार, अनीश कुमार एवं
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुशील यादव ने संयुक्त रूप से युवक मंगल दल मेंहनी के पदाधिकारियों को सफाई अभियान, वृक्षारोपण, मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने, जैविक खेती, सोलर एनर्जी, कोरोना वैक्सीनेशन, महिला सुरक्षा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिये युवक मंगल दल अध्यक्ष आशुतोष यादव एवं अन्य पदाधिकारियों को स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये आभार जताया है।