संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मौन रखकर सपाइयों ने दी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि
मिरहची, एटा– तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार सपाइयों को स्तब्ध कर गया। स्थानीय सपा नेताओं ने अपने प्रिय नेता को मौन वृत रखकर श्रदांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।
सच्चे समाजवादी, जन जन के नायक प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री, एक बार रक्षामंत्री, सात बार विधायक और आठ बार सांसद रहे मुलायम सिंह यादव ने सोमवार की सुबह 8.16 मिनट पर गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। अपने प्रिय नेता के निधन का समाचार मिलने से हर वर्ग स्तब्ध है। अपने प्रिय नेता के निधन से आहत सपा नेताओं ने कस्बा स्थित सपा कार्यालय पर एकत्रित होकर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूप जलाकर मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की। श्रदांजलि देने वाले सपा नेताओं में पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, यादराम सिंह यादव, सुभाष यादव, सोमेंद्र यादव, बीरेश यादव, रिंकू यादव, दिनेश यादव, वीरू यादव, प्रदीप यादव, सत्यदेव यादव सहित आदि शामिल थे।
फोटो कैप्सन–अपने प्रिय नेता गरीबों के मसीहा मुलायम सिंह यादव को मौन वृत रखकर श्रदांजलि देते सपा नेता।