BUDAUN SHIKHAR-UP

फर्रुखाबाद

रिपोर्ट -हर्ष वर्मा

फर्रूखाबाद घर के बाहर खेल रहे नाबालिग छात्र सत्यम गायब हो गया। बेटे के न मिलने के गम में उसकी मां रमा देवी की हालत खराब हो गई है। सत्यम कोतवाली फर्रूखाबाद के ग्राम नगला खैरबंद निवासी सुनील जाटव का 7 वर्षीय पुत्र था। सत्यम ग्राम ढिलावल स्थित प्राइमरी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था। सुनील का मकान ग्राम नगला खैरबंद रेलवे क्रासिंग के निकट रेलवे लाइन के किनारे है। बीते दो दिन पूर्व करीब 2 बजे रेलवे अधिकारी ट्रायल के लिये इलेक्ट्रिक इंजन को लेकर वहां से निकले। इसी इंजन को देखने के लिये सत्यम भीषण गर्मी व धूप में घर से बाहर निकला। थोडी देर बाद सत्यम के घर न पहुंचने पर परिजनो ने उसे तलाश किया पूरे इलाके में छानबीन के दौरान जब सत्यम नही मिला तो उसके पिता सुनील ने कोतवाली में को बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। गोरे रंग का सत्यम हरे रंग की हाफ बनियान एवं काले रंग का हाफ पेंट पहने है। मुकदमे की जांच आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश सिंह यादव को सौपी गई। लेकिन चौकी इंचार्ज तीन दिन बीत जाने के बाद भी चौकी से करीब 2 किलो मीटर दूर स्थित घटना स्थल पर मामले की जांच करने तक नही गये। यदि वह गये होते तो परिजनों को तसल्ली होती कि पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। गायब बालक के पड़ोसी ने बताया गया कि घटना से पूर्व सुनील के घर के सामने सफेद रंग की बुलैरों को कई बार आते जाते देखा गया। बुलैरों पर भाजपा का झंडा लगा था तथा गाडी के शीशे काले रंग के थे। अंतिम बार बुलैरों को रेलवे क्रासिंग से देवरामपुर क्रासिंग की ओर जाते देखा गया। सुनील के 3 पुत्र व एक पुत्री है। सत्यम बीच का था। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर कोतवाली ने दर्ज किया मामला

हर्ष वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *