BUDAUN SHIKHAR -UP
फर्रुखाबाद
फर्रूखावाद जहरीली शराब पीने से काफी लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा उसके बाद भी जहरीली शराब कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं प्रशासन भी आंखों मिच कर बैठा हुआ है ताज़ा मामला कमालगंज ब्लाक के सिंधौली देशी शराब के ठेके का है जहां धड़ल्ले से सरकारी ठेके पर अवैध जहरीली शराब को लोगों को बेंजी जा रही है और लोगों की जिंदगियो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ग्राम सिंधौली स्थित अमरनाथ नाम से देशी शराब का सरकारी ठेका है ठेके पर ही बैठने वाले कर्मचारी गंगा चरण ने जहरीली शराब बिक्री का पर्दाफाश करते हुए बताया की जिस दिन से देशी शराब का ठेका अमरनाथ के पास आया है उस दिन से ठेके पर अवैध शराब की विक्री खुलेआम हो रही है जब मैंने जहरीली शराब की विक्री करने से मना कर दिया तो दुकान मालिक राहुल ठाकुर व ठेका मालिक अमर नाथ ने मेरे तीन माह के रुपए देने से मना कर दिया उसने बताया की अमर नाथ एक दबंग किस्म का व्यक्ति हैं वो जहरीली शराब बिक्री करने का दबाव बना रहा है
वाइट:- ठेका कर्मचारी
वाइट:- ग्राहक
राहुल गुप्ता की रिपोर्ट