BUDAUN SHIKHAR
बदायूं खबर
रिपोर्ट -सालिम रियाज
फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह ने 70 लाख की ठगी की
परिणाम यह निकला काफी दिन से बच रहे इस गिरोह पर हुई एफ आई आर दर्ज गिरोह में एक महिला भी शामिल यह मामला बीते कुछ दिनों का है अब्दुल्लाह कलेक्शन और अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज के चेयरमैन अब्दुल्लाह से जुड़ा हुआ दिलशाद पुत्र छिद्दन ने रणनीति के तहत अब्दुल्लाह कलेक्शन से ढेरों खरीदारी करके अपने संबंध अब्दुल्लाह से कर लिए .
उसके बाद उन्होंने अपनी स्कीम के तहत अब्दुल्ला को एक फाइनेंस कंपनी दिखा कर जो कि फर्जी थी लाखों रुपए ठग लिए उसने कंपनी में अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को दिखाया कुछ दिन बाद अब्दुल्ला ने जब हिसाब के लिए कहा कि मेरा हिसाब कीजिए तो दिलशाद पुत्र छिद्दन हारून पुत्र राशिद और बाकी पूरे गिरोह ने अब्दुल्ला को अपनी लालपुर स्थित मार्बल की दुकान पर बुलाकर पहले मारपीट की फिर अब्दुल्लाह को जान से मारने की धमकी दी साथी हारून की पत्नी कामिनी ने कहा कि मैं अभी अपने कपड़े फाड़ कर तुझ पर बलात्कार का मुकदमा लिखवाने जा रही हूं कई बार मोबाइल पर पैसे मांगने की कोशिश की तो वापसी में जवाब मैं गालियां और धमकी ही मिली आखिरकार अब्दुल्ला ने पुलिस का सहारा लेते हुए 5-6-2019 को एडीजी बरेली जोन अवनीश चंद्र के यहां अपनी गुहार लगाई जिसके तहत पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई
अब पुलिस कहां तक कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात है फिलहाल इस गिरोह ने कई लोगों के साथ ठगी की है इस गिरोह का स्लोगन है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं यह बात अक्सर दिलशाद अपने मोहल्ले कहता रहता है