बदायूं आज प्रातः 09 अगस्त 2023 को प्रातः 10.00 बजे बदायूं क्लब में अमृत कलश की स्थापना क्लब प्रांगण में की गयी। इस अवसर पर सचिव डा अक्षत अशेष ने सदस्यों, सांस्कृतिक कलाकारों को पाँच पथ-प्रण की शपथ दिलाई। सभी ने मिट्टी हाथ में लेकर शपथ ली।
इस अवसर पर डा एस के गुप्ता, अनूप रस्तोगी, रविंद्र मोहन सक्सेना, नरेश शंखधार, रुपिंदर सिंह लाम्बा, आर्येंद्र प्रकाश, पंकज शर्मा, नितेश वाष्णेय, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे। एक सप्ताह चलने वाले आयोजनों में कल 10 अगस्त को सैल्फी प्वांइट का उद्घाटन होगा और ११ अगस्त को शाम ५ बजे कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर धीर सपूतों का स्मरण वंदन करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की जाएगी