बरेली । बरेली के मीरगंज में दोपहर बाद उस समय हंगामा हो गया। जब भाग रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार के आगे व्यापार मंडल अध्यक्ष लेट गए और बोले व्यापारियों को नहीं कुचलने दूंगा, चाहे मुझे कुचल दीजिए। मीरगंज के बाजार में यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब व्यापारियों ने उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए उनका घेराव कर लिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर मौका देख खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार दौड़ाकर भाग खडे़ हुए। जबकि व्यापारी और पुलिस खडे़ देखते रहे।
दरअसल बुधवार दोपहर बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने एक सहयोगी के साथ बाजार पहुंचे।जहां किसी बात को लेकर व्यापारी भड़क गए।व्यापारियाें ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी का घेराव करते हुए उन पर व्यापारियाें से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जिसकी सूचना मीरगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता को मिली। जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद उनसे व्यापारियों ने वार्ता की। इसी दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी की व्यापारियों के साथ फिर गहमा गहमी हो गई।व्यापारियों के तेवर देख खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने वहां से कार से भागने की कोशिश की।
लेकिन जब तक वह कार से भाग पाते व्यापार मंडल अध्यक्ष उनकी कार के आगे लेट गए। और कहने लगे मुझे कुचल दीजिए। लेकिन व्यापारियों को कुचलने नहीं दूंगा। यह देखा व्यापारी और आक्रोशित हो गए।जाग लग गया। जाम लगने व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां पुलिस ने व्यापारियों और खाद्य सुरक्षा अधिकारी से वार्ता की।इसके साथ ही दोनों पक्षों से थाने चलने को कहा। व्यापारियों के अनुसार इसी दौरान मौका देख कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार दौड़ा कर वहां से भाग गए।इधर व्यापारी और पुलिस दोनों एक दूसरे की तरफ देखते रह गए।व्यापारियों का आरोप है कि जब से खाद्य सुरक्षा अधिकारी आए है वह व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे है।