BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
अलापुर.. हाजरतपुर इंडस टावर पर 2 मीटर लगे हुए थे आपको बताते चलें 10 किलोवाट से ऊपर के लोड पर 2 मीटर लगाने का प्रावधान है एक मीटर पोल मीटर कहलाता है दूसरा main मीटर या कंजूमर मीटर कहलाता है आपको बताते चलें हाजरतपुर इंडस टावर पर कंजूमर मीटर इलेक्ट्रॉनिक लगा हुआ था जो कि 14/5/2019 को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई टावर टेक्निशियन आशीष ने टोल फ्री नंबर 19:12 पर कंप्लेंट कर दी जिस पर मीटर परीक्षक नवल किशोर ने मौके पर जाकर Dataganj SDO or AE (meter) ke aadesh par 18/5/2019 को मीटर को चेंज कर दिया और मौके पर लगे पोल चाइना मीटर सख्या 072391 मीटर को मौके पर सीलिंग प्रमाण पत्र देकर ले आया इसके बाद शुरू हुआ साजिशों का खेल अधिकारियों ने मीटर नंबर को अपने यहां रिकॉर्ड में चेक किया तो vibhag dwara avaidh bataye ja rahe China मीटर ko सही पाया अपने आपको फंसता देख अधिकारियों ने नई चाल चली सारी गलती मीटर परीक्षक पर लगा कर उस को निलंबित कर दिया आपको बताते चलें बिजली विभाग के आला अधिकारी भी हजरत पुर इंडस टावर पर पहुंचे और मौके पर जांच की और लगाए गए आरोपों से वह भी असंतुष्ट नजर आए लेकिन 8/6 /2019 को विभाग द्वारा nirdosh टावर टेक्निशियन और इन्वेटिव सॉफ्टवेयर सलूशन के मीटर रीडर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई आपको बताते चलें इसके बाद भी एक और खेल खेला गया 8 /6/ 2019 बिजली विभाग द्वारा एक पोल मीटर लगाया और सीलिंग प्रमाण पत्र पर मीटर को सील करने की सूचना अंकित कर दी गई जब की 18/ 5/ 2019 को दी गई सीलिंग सर्टिफिकेट में कहीं पर भी मीटर को सील करने की सूचना नहीं अंकित की गई है अधिकारियों ने अपने को फंसता देख मीटर को अपने ऑफिस में ही सील कर लिया जबकि नियम अनुसार मीटर को सील करते समय उपभोक्ता के हस्ताक्षर भी कaraye jate hain