संजय शर्मा

बदायूं । मेरठ महापंचायत से लौटने के बाद भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष बदायूं ने फरमान जारी किया बदायूं हर तहसील से 500 व्यक्तियों के काफिले के लिए 20 मार्च दिल्ली के लिए जत्था तैयार करें गांव गांव घूमे तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष युवा टीम हो या मेन कोई भी पदाधिकारी घर में ना बैठे दिल्ली की महापंचायत को करना है

मजबूत इस बार उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहकर सभी प्रदेशों को पीछे रहने का हुक्म मिला है उन्होंने कहा बदायूं उत्तर प्रदेश में अगली पंक्ति में ही खड़ा होगा इसलिए मजबूत मोर्चाबंदी के लिए अभी से तैयारी में जुटे इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा मेरठ मंडल में महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कह दिया है किसान अपने बिजलीकुआं पर बिजली मीटर नहीं लगाएगा यह साजिश है सरकार की वर्ष 2027 तक बिजली नलकूपों का किसी भी कीमत पर किसी तरह का बिल नहीं चुकाए गा क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी बाबा ने न सिर्फ घोषणा की है बल्कि अपने घोषणापत्र में भी यह घोषणा लिखी थी इसलिए बाबा की बात के लिए झूठ नहीं समझा जाएगा अब इस तरीके की बयानबाजी से या नीति से कोई काम चलने वाला नहीं कि पहले पिछला भुगतान करें उन्हीं के लिए बिल माफी का फायदा मिलेगा या मीटर लगवाने वालों को ही फायदा मिलेगा यह किसानों के साथ नाइंसाफी होगी देश के अंदर सबसे ज्यादा महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में मिल रही है किसानों के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर उनका खात्मा पर तुली हुई हैं इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहां 20 मार्च दिल्ली कूच है इस बार किसान आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे उन्होंने कहा किसानों पर कर्जा शब्द घोर तोहीन है क्योंकि किसानों के साथ जिस तरह सरकार व्यवहार करती है शब्दों के लिए प्रयोग करती है वह सब किसानों का घोर अपमान है किसान किसी का भी कर्जदार नहीं है किसान इस देश की जीडीपी चलाता है किसान पर ही देश निर्भर है और किसान को कर्जदार कह के उसकी तोहीन की जाती है कर्ज माफी का शब्द बदलकर किसान राहत कोष बनाए जाने की बात करें कर्जा सबसे किसानों पर घोर अपमान हो रहा है इस अवसर पर जिले के जिला प्रभारी झाझन सिंह ने कहा है अब किसानों को फिर से कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने की जरूरत है इस बार दिल्ली में किसान अब खाली हाथ वापस नहीं लौटेगा उन्होंने कहा जिला बदायूं बड़े आंदोलनों में बाबा टिकैत के जमाने से हमेशा आगे रहा है जहां-जहां हुकुम मिला है बदायूं ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है ।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेता चौधरी सूरज पाल सिंह सहसवान ब्लाक अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव राशिद अब्बासी समेत दर्जनों लोग महापंचायत में मौजूद रहे और दिल्ली की रणनीति तैयार की ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *