जिला विशेष संवाददाता इलियास अहमद फर्रुखाबाद

भाजपा युवा मोर्चा फतेहगढ़ मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर सीएमओ कार्यालय में पहुंचकर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाए।

दिव्यांगों द्वारा राहुल राठौर से कहा गया कि सीएमओ कार्यालय में दिव्यांगों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है जमीन में बैठकर प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है

पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं है नल खराब है हर जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। लेकिन फर्रुखाबाद सीएमओ ऑफिस में ऐसा नहीं है।

सीएमओ ऑफिस में डॉक्टरों की निजी गाड़ी दिव्यांगों के बैठक की जगह पर खड़ी रहती हैं

जिससे कि दिव्यांगों को बैठने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

दिव्यांग पेड़ों के नीचे बैठते हैं।

प्रत्येक सोमवार को दिव्यांगों के लिए स्पेशल बोर्ड के तहत दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं।

लेकिन दिव्यांगों का कहना है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अनेक चक्कर लगाने पड़ते हैं

जब राहुल राठौर ने कार्यालय में बाबू से पूछा की दिव्यांगों को प्रमाण पत्र समय से क्यों नहीं बनता है तो बाबू का कहना है कि डॉक्टर की कमी की वजह से नहीं बन पाता है क्योंकि डॉक्टर सुबह लोहिया में जाते हैं उसके बाद यहां पर आते हैं जिससे कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

राहुल राठौर ने कहा कि इसकी सूचना हम अपने भाजपा पदाधिकारियों को देंगे

क्योंकि यह समस्या जनपद की है प्रदेश सरकार तो दिव्यांगों को विशेष तौर पर ध्यान देती है लेकिन कुछ अधिकारी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *