.BUDAUN SHIKHAR-UP
उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट-इलियास खान
भूख हड़ताल पर बैठी 25 संविदा नर्सों को पुलिस ने जबरन उठवाकर महिला थाने में किया बंद………………….
नर्सों व पुलिस से हुई तीखी नोकझोक , थाने में नर्सों की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती……………….
*उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर अस्पताल में पिछले दो हफ्ते से वेतन संबंधी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी संविदा नर्सों को आज सुबह पुलिस ने बल पूर्वक उठाते हुए महिला थाने में ले जाकर बंद कर दिया। जिसके बाद थाने में नर्सों की हालत बिगड़ने पर आनन् फानन ट्रामा सेंटर में लाकर भर्ती कराया है। आपको बतादें कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से करीब 25 नर्सों को जिला अस्पताल में पिछले दो साल से काम कर रही थी लेकिन अवनि परिधि प्रा.लि. कंपनी ने इन नर्सों को पिछले नौ महीने से वेतन नहीं दिया है और अब उनको काम से भी हटा दिया गया है। वेतन और काम पर दोबारा रखने की मांग को लेकर नर्सें पिछले दो सप्ताह से जिला अस्पताल में भूख हड़ताल कर रही थी। जिसे लेकर जिला प्रशासन पहले भी नर्सों से अपनी हड़ताल बंद करने की बात कर चुका था। लेकिन जब नर्सें नहीं मानी तो उन्हें पुलिस ने बलपूर्वक वहां से हटा दिया और सभी को महिला थाने में बंद किया। महिला थाने में सुबह से शाम तक रखने पर नर्सों की हालत बिगड़ गयी। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर में लाकर भर्ती करा दिया गया , जहाँ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीँ नर्सों का कहना है की पुलिस ने उन्हें जबरियन धरने से उठा दिया और शाम तक थाने में रखा और जब हालत बिगड़ी तो ट्रामा सेंटर में लाकर भर्ती करा दिया*।