साहित्यकार अशोक खुराना ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, को अपनी पुस्तकें कीं भेंट
उ. प्र. टैंट एसोसिएशन का दो दिवसीय 14वाँ महाअधिवेशन व विशाल प्रदर्शनी’ “बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी” में “रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कन्वेंशन सेंटर” में संपन्न हुआ। अधिवेशन में बदायूं टैंट एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक खुराना को सम्मानित किया गया। अधिवेशन के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में मृदुला जायसवाल महापौर वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि अनिल राजभर केबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय उ.प्र. सरकार व महेश चन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा उपस्थित रहे|
दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व विशिष्ट अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे| इस अवसर पर अशोक खुराना द्वारा संपादित ‘शामियाना’, ‘आँसू’ व ‘एक तू ही’ पुस्तकें अधिवेशन के मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों को भेंट की गयीं। बताते चलें कि अशोक खुराना की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को समर्पित आँसू पुस्तक में पूरे भारतवर्ष से लगभग 280 कवियों व शायरों की रचनाएं शामिल हैं तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को समर्पित एक तू ही में लगभग 260 कवि व शायर सम्मिलित हैं। बदायूं टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन गांधी ने बताया कि इस महा अधिवेशन में राजीव भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेन्द्र साहू ज़िला महामंत्री व मोतशाम सिद्दीकी नगर अध्यक्ष सहित बदायूं एसोसिएशन के 67 पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। अधिवेशन में आमजन हितार्थ बेहतर सेवा उपलब्ध कराने व टैंट नगर बसाने पर विचार विमर्श किया गया।