बदायूं । आज लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के तत्वाधान में संघ भवन में एक स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष मानव शर्मा के उत्तर प्रदेश फैडरेशन मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन के लखनऊ में हुए 38वें महाधिवेशन में बरेली मण्डल का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शाल उड़ाकर एवं फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर फैडरेशन के मण्डलीय अध्यक्ष मानव शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द ही मण्डल के सभी जिलों मे जिलाकार्यकारिणी गठित कर जल्द ही सभी मिनिस्ट्रीयल सदस्यों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा।
इस अवसर पर मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के संरक्षक रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है बदायूँ जिले को क्षेत्रीय अध्यक्ष का पद मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
स्वागत समारोह में संरक्षक राजीव सिंह राठौर,निशात हैदर,एस.एन.द्विवेदी,रामनरेश,प्रमोद कुमार शाक्य ने विचार व्यक्त किये। स्वागत समारोह मे,संजीव गंगवार,अनिल कुमार, दिनेश राठौर,शक्तिप्रसाद,नरेश चन्द्र,संजीव सक्सेना, चन्द्रप्रकाश,सुशील कुमार,भारत सिंह, शशिप्रभा सक्सेना,सादिया तहसीन,गुलशन कश्यप आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री सुभाषचन्द्र ने किया।