संजय शर्मा
बदायूं । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मुलायम सिंह जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा मुलायम सिंह जी का निधन देश की अपूर्णनीय क्षति है। लोकतंत्र की क्षति है।मुलायम सिंह जी एक बड़े दिल के व सेकुलर नेता थे। पक्ष और विपक्ष के सभी नेता “नेता जी “की इज्जत करते थे। मुलायम सिंह जी गरीब, मजलूम ,मजदूर ,किसानों व अल्पसंख्यकों की मजबूत आवाज़ थे । देश के रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने देश के हित में बहुत मजबूत फैसले किये।
इस दुख की घड़ी में हम और हमारे सभी साथी माननीय अखिलेश जी समेत “नेता जी “के पूरे परिवार के साथ खड़े हैं हमारी दुआ है कि ईश्वर “नेताजी” की आत्मा को शांति दें तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व संयम प्रदान करें।