प्रदेश अध्यक्ष का मिरहची में हुआ जोशीला स्वागत
संवाद सूत्र, मिरहची- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी का आज मिरहची नगर पहुंचने पर युवा मोर्चा के पार्टी पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
मिरहची नगर की सीमा पर हुये स्वागत सम्मान से अभीभूत भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एम एल सी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहबर्धन करते हुये कहा कि कोरोनाकाल में दिग्गज देशों की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई थी, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने सीमित संसाधनों के सहारे अन्य जरूरतमंद देशों की दवा और खाद्यान्न सामग्री की मदद भेजकर अपने देश में भी कोरोनाकाल पर संघर्ष करते हुये जीत पाई थी। पहले हमारा देश बहुत मामलों को लेकर दूसरे देशों पर निर्भर रहता था,लेकिन मोदी सरकार में आज देश सुई सेत्रलेकर हवाई जहाज और बम से लेकर परमाणु हथियार भी बनाने में आत्मनिर्भर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दावा करने में मुझे बिल्कुल गुरेज नहीं है कि आगामी भविष्य में भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनकर दिखायेगा। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का एटा जिले की सीमा पर स्वागत करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं में भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेंद्र भदौरिया, मिरहची मंडल अध्यक्ष अतुल सिकरवार, हर्षबर्धन शर्मा, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, हिमालय राजपूत, इंजीनियर राकेश वर्मा, सौरभ उपाध्याय, अभिषेक माहेश्वरी कुक्कू, यशवीर पुण्ढीर, सोनू ठाकुर, सुनील चौहान, बीरेंद्र वर्मा एडवोकेट, राजेश साहू कल्लू, राजकुमार वर्मा, अमित सिकरवार, रानू, सुमित पाठक आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।