संजय शर्मा

बदायूं ।आज युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में संघ भवन लो.नि.वि पर युवा मंच संगठन के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा संगठन के मार्गदर्शक नगला कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्व: श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीपक प्रज्वलित रखी गई जहां संगठन के युवाओं के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ॐ शांति ॐ का जाप कर भगवान से प्रार्थना की उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान कर उनको आपने श्रीचरणों में स्थान दें ।

इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बदायूं दधीचि के सम्मान से अलंकृत स्व: श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी के देहांत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुऐ युवाओं को बताया की आदरणीय मिश्रा जी युवा मंच संगठन के मार्गदर्शक थे संगठन उनकी विचारधाराओं से सदैव प्रभावित होकर अग्रसर होता रहा है और होता रहेगा उनका आदर्श जीवन सदैव युवाओं के लिऐ प्रेरणास्त्रोत रहेगा उनका जीवन समाज के लिए अदुतिय उत्तम रहा है बदायूं में ऐसी महान व्यक्तित्व की कमी सदैव समाज और संगठनों में खेलेगी आज श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ युवाओं को जब बताया गया की आपने अपना शरीर २०११ में राममूर्ति मेडिकल कॉलेज को मृत्यु के उपरांत दान में दिया था उसी क्रम में जब आपका देहांत हुआ तब मिश्रा जी के परिजनो के द्वारा राममूर्ति मेडिकल कॉलेज दूरभाष के द्वारा सूचना अवगत कराई गई तब मेडिकल कालेज की टीम उनके पार्थिव शरीर को लेकर गई इस देहदान की वजह से उन्हें बदायूं के दधीचि सम्मान से भी अलंकृत कर सम्मानित किया गया उनके इस महान कार्य से प्रभावित होकर अनेकों लोगो ने मारणोउपरांत अपना पार्थिव शरीर दान स्वरूप देना शुरू कर दिया ऐसे महान व्यक्तित्व का बदायूं की सरजमीं पर होना वास्तव में बदायूं बासियों के लिऐ स्वभाग्य का विषय है युवा मंच संगठन भी सौभाग्यशाली है की संगठन के युवाओं को उनका आशीर्वाद संगठन के मार्गदर्शक के रूप में मिलता रहा और उनके बताएं मार्ग पर युवा मंच संगठन सदैव प्रगति के पथ पर अग्रेषित होगा ।

इस श्रद्धांजलि सभा में राजा दिवाकर सलमान गाजी सालीम खान अभी शुक्ला अनिकेत अर्पित गौतम रोहित कुमार विशाल कुणाल कृष समीर कैफ अज़ीम अंश चौहान सलमान अल्तमश हसनैन संदीप दिवाकर प्रयांशु शाक्य गुड्डू नाजिम समीर मुर्शीद लाली नितिन दिवाकर दीपक दिवाकर राज वर्मा राज सिंह रमन पटेल आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *