BUDAUN SHIKHAR -UP

लखनऊ

रिपोर्ट-ममता सिंह

जनपद लखनऊ में क्राइम कंट्रोल करने के मकसद से लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि राजधानी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कलानिधि नैथानी  ने खुद अभियान की बागडोर संभाली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ  कलानिधि नैथानी के निर्देशन में आज दिनांक 02/03-08-2019 की रात्रि समय 12.00 बजे से रात्रि 2.00 बजे तक जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित करीब 85 स्थानों* पर जहां पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग, भीड़-भाड़ व शराब की दुकानों, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगह पर* जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है, उन स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ “OPERATION MIDNIGHT” चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं चेकिंग के दौरान मौजूद रहकर किया गया, चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग, आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध लोगों व उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें से कुल जनपद में करीब 1602 अराजक तत्वों से पूछताछ करते हुए उनकी आईडी को चेक किया गया तथा पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गयी। दर्जनों वाहनों को विरूद्व सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी तथा 1161 वाहनों (छोटे/बड़े) को चेक करते हुए 150 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही से साथ 02 वाहन सीज कर ₹2500/- का समन शुल्क वसूला गया, यह “OPERATION MIDNIGHT” अभियान लगातार राजधानी में जारी रहेगा‼

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *