कासगंज: मा0 सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 शासन श्रीमती पूजा बाल्मीकि द्वारा जनपद का भ्रमण कर कासगंज, सहित समस्त सफाई कर्मचारियों की समस्या, शिकायतों की जानकारी ली और उनका यथाशीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
श्रीमती पूजा द्वारा नदरई स्थित लो0नि0वि0 के गेस्ट हाउस में बैठक कर स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वासन अधिनियम 2013 के अंतर्गत जनपद में चयनित स्वच्छकारों के पुनर्वास, रोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं समस्त सफाई कर्मचारियों के शासन द्वारा निर्धारित वेतन, भत्ते, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय, ईएसआई कार्ड, ईपीएफ कटौती, उपकरण किट, मेडीकल परीक्षण, मृतक आश्रित नियुक्ति एवं कर्मचारियों की पदोन्नति आदि के सम्बंध में सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया।
बैठक में नगर निकाय के कर्मचारियों ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को उसके देयों का भुगतान समय से कराया जाये। परमानेन्ट कर्मचारियों को समय से वेतन दिया जाये। स्थानीय निाय सफाई मजदूर संघ ने भी अपनी समस्याओं को सदस्या महोदया के समक्ष रखा।
तत्पश्चात श्रीमती पूजा ने विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत हनौता तथा विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत नीवरी का निरीक्षण कर स्वच्छकार महिलाओं से डोर टू डोर वार्ता कर पुनर्वास एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित होने की जानकारी ली। वार्ड भ्रमण के दौरान व्यवस्थायें संतोषजनक मिलीं। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंशन, सार्वजनिक शौचालय, आवास, गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के उत्थान हेतु रोजगार, प्रशिक्षण, स्वच्छकारों को मेनुअल स्केवेंजर के अंतर्गत एकमुश्त धनराशि वितरण तथा महिला आउटसोर्सिंग कर्मचारियों आदि के सम्बंध में बातचीत की।
————-