बदायूँ : 06 मई। क्रीडाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला खेल कार्यालय, बदायूँ में सबजूनियर बालिका/ बालक वर्ग में वालीबाल जिला स्तरीय चयन/ ट्रायल्स का आयोजन प्रातः 10 बजे किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 08 मई को जिला स्तर पर तथा 09 मई मण्डल स्तर पर तथा 11 से 14 मई तक आगरा में राज्य स्तर पर वालीबाल-सबजूनियर बालक वर्ग का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सबजूनियर बालक की जन्मतिथि 01-01-2007 या इसके बाद की होनी चाहिए। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड एवं आयु प्रमाण-पत्र को सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रमाणित कराकर साथ लाना अनिवार्य होगा।