अलीगढ़/छर्रा : विकास खंड गंगीरी में लघु सिंचाई विभाग अलीगढ़ मंडल के अधिशासी अभियंता श्री A P, वर्मा व सहायक अभियंता श्री B S सुमन ने संयुक्त रूप से लघु सिंचाई विभाग कार्यालय विकास खंड गंगीरी में निरीक्षण किया कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक जे केश्वर सिंह , मुकेश कुमार सिंह से विभागीय अभिलेखों का रख रखाव देखा और रख रखाव के बारे में जानकारी चाही तो जबाब नही दे पाए जब कहा कि क्या पर्सनल डायरी का यूज करते हो तो दोनो में से किसी के पास नही मिली तो एक्शन महोदय का मूड गरम हो गया तो प्रश्न परप्रश्न पूछते थे विकास खंड गंगीरी कीजन संख्या कितनी ग्राम पंचायत है वाटर लेवल मापने की जानकारी तथा लेकिन ज़बाब देने में असमर्थ रहे तो चेतावनी देते हुए कहा है आगे ये कुछ नही चलेगा अप टू डेट फाइल डायरी क्षेत्र की जानकारीकितनी ग्राम पंचायत कितनी जनसंख्या इसके बाद विभागीय प्रश्न किया कि विभाग ने किसानो क्या क्या योजनाएं चला रखी है तो केवल बोरिग योजना बताया लघु बॉरिग गहरा बोरिंग के बारे में बताया कि किस्योजनामे कितना लाभ किसान को दिया जाता है
प्री मानसून क्या है पोस्ट मानसून क्या है यह सब जानकारी अपने अधीनस्थों को दिया कि मुख्य मंत्री लघु सिंचाई योजना संचालित है जिसमे किसान को विद्युत कनेक्शन के लिए 68000 रूपया किसान के नाम से विद्युत विभाग दिया जाता है खाते में न कि नगद भुगतान मध्य बोरिंग के लिए 75000का अंश दान किसान को दिया जाता है 10000रू जल प्रडाली नाली बनाने के लिए दिया जाता है गहरी बोरिंग योजना का लाभ भी किशानो को दिया जाता है आप भली भांति जान ले कि किसान को जानकारी करने के बाद दे आधी अधूरी जानकारी किसान को न दे आप S D,O साहब से कर ले क्षेत्र में जाकर कार्य करे अन्यथा बर्खास्त करने में भी देर नही लगेगी