बदायूँ : बदायूँ में प्रदेश सरकार के आदेश पर आज पौधरोपण का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा विभाग गुलाब देवी, बीजेपी सांसद डाॅ संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिला अधिकारी मनोज कुमार , एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने व अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों ने पोधे लगाकर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया और पौधरोपण के रखरखाव के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही लोगों से पौधे लगाने की अपील की।

शासन की मंशानुसार वृहद वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत शनिवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा विभाग गुलाब देवी, बीजेपी सांसद डाॅ संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिला अधिकारी मनोज कुमार , एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने

पुलिस फायरिंग रेंज शेखुपुर में वृक्षारोपण किया गया । साथ ही सभी को वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु जागरुक किया गया । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया । साथ ही जनपदवासियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी । पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों संग वृक्षारोपण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाये गये । साथ ही जनपद के समस्त थाने/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *