BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

रिपोर्ट-ओमवीर सिंह

 

तीन लोगों को मौके से किया गिरफ्तार 25 बोरी डोडा एक मशीन बरामद सरगना फरार

अलापुर — लंबे समय से एक डिग्री कॉलेज के अंदर चल रहे अबैध डोडा तस्करी का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है।पुलिस ने 25 बोरी डोडा और एक ट्रैक्टर ट्राली दो बाइक एक डोडा पीसने की मशीन के साथ तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है।


अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गाभ्याई स्थित अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज का है जहां पुलिस ने दबिश देकर लंबे समय से चल रहे अबैध डोडा तस्करी के कारोबार का भांडाफोड़ किया है।पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को मौके 25 बोरी डोडा एक मशीन आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह काम ककराला निवासी नजमुल जमा खान के लिए करते हैं।उधर पुलिस इस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछतांछ शुरू कर दी है और फरार माफिया सरगना नजमुल के अलावा इस अबैध कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी है शिक्षा के मंदिर में चल रहे इस नशे के काले कारोबार से एक बात तो साफ है कि युवाओं को नशे के रास्ते पर धकेल कर बर्बाद करने वालो की नजर में तो देबालय ही कुछ है ना ही विद्यालय अब देखने वाली बात यह होगी कि हर बार अपने रसूख के दम पर बच निकलने वाला नजमुल जमा इस बार सलाखों के पीछे होगा या नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *