बदायूँ : श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया।

नगर के मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, विद्यालय अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता, बाल कल्याण समिति मंत्री मनीष सिंघल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सर्वेश कुमार पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य अमृतपाल सिंह, दिनेश वैश्य, व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने वार्षिक परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया कक्षा अरुण से नवम एवं एकादश तक दो हजार सात सौ अठत्तर छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी छात्र छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए। परीक्षा फल परिणाम शत प्रतिशत रहा।

पूर्व प्राथमिक विभाग में कक्षा प्रथम ख के कमल कांत ने, प्राथमिक विभाग में कक्षा द्वितीय क की वेदिका ने, उच्च प्राथमिक विभाग में कक्षा षष्ठ क की पावनी मौर्य ने, उच्चतर माध्यमिक विभाग में कक्षा 9 क की सारांशी ने तथा वरिष्ठ माध्यमिक विभाग में कक्षा एकादश की गौरवी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शत-प्रतिशत उपस्थिति में कक्षा अष्टम क की गौरवी साहू, कक्षा एकादश ग के पार्थ वैश्य, तनिष्क एवं कार्तिक और आचार्यों में ललित मोहन मौर्य तथा मीनू पटेल ने प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया।

शिक्षक दिवस पर आयोजित विभिन प्रतियोगिताओं में अरनिका राठौर, रिचा मिश्रा, सागर गुप्ता, दीक्षा सक्सेना एवं अनुज पटेल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आगंतुक अतिथियों ने कक्षा में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार एवं अनोज सक्सेना ने किया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कराया।

इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, अशोक कुमार, सुनील मिश्रा, राजीव गंगवार, जगतपाल सिंह, रजनीश मिश्रा, विकास चतुर्वेदी, दिनेश कुमार शर्मा, दीक्षा गोस्वामी, अनुराग सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *