बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में 77 वा स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात नगर में विशाल तिरंगा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। छात्र छात्राओं के द्वारा भारत माता की जय के नारों से नगर गुंजायमान हो उठा। लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा करने स्वागत किया गया।
विद्यालय में प्रातः काल 8:30 विद्यालय के उपाध्यक्ष बद्रीनारायण वैश्य ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ, इसके बाद भारत माता की जय, देश के अमर शहीदों की जय के नारों से वातावरण देश भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्रधानाचार्य कालिका प्रसादी गंगवार ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश वैश्य, अमृतपाल सिंह, राकेश गुप्ता, राजेंद्र सिंह, हरीश कुमार गुप्ता, कुलदीप वैश्य, दिनेश वैश्य, अनिल वैश्य, राजकुमार सिंह सेंगर सहित आचार्य परिवार एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।