अलीगढ़ : नोडल अधिकारी ने बताया कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जुखाम, बुखार से पीड़ित लोगों के घरों पर स्टीकर चिपकाकर चिह्नित करेंगी। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देंगी। उसके बाद अधिकारी, डॉक्टर द्वारा उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके माथुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ईश्वरी देवी बत्रा व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक कमलेश चौरसिया, डॉ. आमना, डॉ. राणा परवीन, डॉ. इमरान, यूनिसेफ के डीएमसी शादाब अहमद, पूनम कुमारी, बीएमसी इमरान अली, राजेश गुप्ता व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।