कासगंज 22 जून 2023।

संचारी व दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया

जनपद में 1 जुलाई से चलाए जा रहें संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संचारी अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। सभी संबंधित विभाग संचारी रोग अभियान के अंतर्गत कराए जाने वाले सभी कार्यों की फीडिंग जरूर कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि लोगों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही | उन्होंने ग्राम प्रधानों व समुदाय के लोगों से अपील की कि जनसमुदाय की भी ज़िम्मेदारी है कि वह इस अभियान को सफल बनाने में विभाग का सहयोग करें । उन्होंने कहा कि अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें । जिससे कि संक्रामक रोगों से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, नगरपालिका परिषद ईओ, पशु विभाग, व स्वास्थ्य विभाग अधिकारियो संचारी व दस्तक अभियान को सफल बनाने के निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि संचारी रोग से बचाव के लिए विशेष रूप से लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। पानी के जमाव से बचना होगा। जलभराव से मच्छर पनपते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा व एएनएम भी क्षेत्र में ग्रामीणों को साफ – सफाई के प्रति जागरूक करेंगी।

इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपचार की व्यवस्था करेंगे।

जल भराव का निस्तारण कराया जाए

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभागों को सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आभियान के अंतर्गत जनसामान्य और छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाए। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, नाली की सफाई, चूना डलवाना, जल भराव निस्तारण आदि कार्य कराया जाना है।

उन्होंने कहा कि हैंडपंपों का सर्वे कराया जाए। अभियान चलाकर कर ग्रामीण नगरीय क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। हैंडपंपो का सर्वे कराया जाए। दूषित पानी वाले हैंड पंप को चिन्हित कर लाल कलर से पेंट करवा दिया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *