संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के व्यापारियों ने शोक में बंद रखा बाजार

कस्बा स्थित पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में उस समय घायल हो गये, जब मैनपुरी से वापिस लौट रहे थे। सकीट के पास उनकी कार कंटेनर से भिड़ गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई, जहाँ से चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान स्कूल डायरेक्टर की मौत हो गई। शोक में व्यापारियों ने कस्बे का बाजार बंद रखा।

कस्बा स्थित डी. के. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विनय गुप्ता चंदन अपनी पत्नी गीता, मां कुसुम, पुत्री वैष्णवी व पुत्र शौर्य के साथ स्वयं की वैगनआर कार से मैनपुरी में चल रहे प्रख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा सुनने के लिये मैनपुरी गये हुये थे। शुक्रवार की दोपहर सभी लोग कार से मिरहची वापिस लौट रहे थे, कि मलावन के समीप सैंथरी गांव पर गाड़ी चला रहे विनय गुप्ता को झपकी लग जाने के कारण उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रौला से भिड़ गई। कार का आगे का हिस्सा ट्रौला के पीछे घुस गया। खड़े ट्रौला से भिड़ जाने में गाड़ी चला रहे विनय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये, साथ ही कार में बैठा हर सदस्य घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन सभी घायलों को जिला अस्पताल ले आये जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत में सुधार न होते देख प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पीटल में उपचार के दौरान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विनय गुप्ता चंदन की बेंटीलेटर पर ही मृत्यु हो गई। शौम्य व कुशल व्यवहार के धनी स्कूल डायरेक्टर के निधन के शोक में कस्बा के सैकड़ों छोटे बड़े व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर शमशान भूमि में पहुंचकर भावपूर्ण अंतिम विदाई दी। अंतिम विदाई देने वालों में विधायक मारहरा बीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, सुमंत गांधी, कौशल कुमार सिंघल, राजेश गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय, खिलाड़ीराम साहू, हरेश गांधी, प्रदीप यादव, भूपेंद्र माहेश्वरी, सुमित गुप्ता, गणेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, डा. एम.पी. कश्यप, मोनू माहेश्वरी, विनय यादव, संजीव गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *