बदायूँ : समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी फात्मा रज़ा
के कार्यालय का सपा विधायक ने उद्घाटन किया। तत्पश्चात फात्मा रज़ा के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया।
शुक्रवार शाम समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल समर्थित प्रत्याशी फात्मा रजा के कार्यालय का उद्घाटन बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने किया । उद्घाटन के बाद लालपुल स्थित शम्सी बारात घर प्रत्याशी फात्मा रज़ा के समर्थन में एक जनसभा हुई । जिसमे विभिन्न समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री आबिद रजा व फात्मा रज़ा को चांदी के मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने कहा सभी समाजों का समर्थन फात्मा रज़ा के साथ है। यह बड़ी बात है कि आज हिंदू समाज बहुत बड़ी संख्या में फातमा रज़ा के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा फात्मा रज़ा ही समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी हैं । समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं पूर्व साँसद धर्मेंद्र यादव व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी की सहमति के बाद ही शीर्ष नेतृत्व ने फात्मा रज़ा को समाजवादी पार्टी का समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है। फात्मा रज़ा ही समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी हैं कुछ लोग गुमराह करने के प्रयास कर रहे हैं जबकि ऐसे लोगों का पार्टी में कोई वजूद नहीं।
फात्मा रज़ा ने कहा मैंने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए यदि सभी समाज के लोगों ने मुझे मौका दिया तो इतने विकास कार्य कराए जाएंगे कि लोग देखते रह जाएंगे आज मेरे साथ सभी धर्मों व सभी समाजों का समर्थन है। फात्मा रज़ा ने कहां यदि जनता ने मुझे एक बार फिर चेयरमैन बनने का मौका दिया तो हाउस टैक्स व वाटर टैक्स को माफ करने का काम किया जाएगा।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अपने संबोधन में कहा यदि फात्मा चेयरमैन बनती है तो गरीबों का टैक्स पूरा माफ किया जाएगा व अमीरों का टैक्स हाफ किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ,समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी कश्यप , प्रसपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष रक्षपाल सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार भारती, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेश सक्सेना, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फ़रहत सिद्दीकी ,समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सोहेल सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोतेशम सिद्दीकी, मैथिल समाज के जिला अध्यक्ष सुभाष मैथिल आदि ने भी संबोधित भी किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोतेशाम सिद्दीकी ,समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष भानु यादव ,समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव , समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मियां ,समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव ,समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष शशांक यादव, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फ़रहत सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सोहेल सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अली अल्वी, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अली खान, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौसर अली खान ,समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष संतोष संतोष कुमारी कश्यप, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष याकूब सैफी ,राष्ट्रीय लोक दल युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव योगेश यादव, शहंशाह मियां , सभासद अनवर खां पूर्व सभासद हाजी अबू बकर अंसारी, पूर्व सभासद आमिर अंसारी ,पूर्व सभासद पप्पू अशफाक अल्वी ,पूर्व सभासद माजिद खां ,पूर्व सभासद इशरत खान, पूर्व सभासद अबरार राइन ,पूर्व सभासद संध्या सक्सेना सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
सभा का संचालन पूर्व वाइस चेयरमैन राशिद मियां साहब ने किया।