BUDAUN SHIKHAR -UP
सीतापुर
रिपोर्ट-अरुण कुमार
ब्लाक प्रमुख हरगाँव के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भारी बहुमत से पारित हो गया। ब्लाक प्रमुख हरगाँव श्रीमती माला वर्मा को आखिर कार प्रमुख पद की कुर्सी छोड़नी ही पड़ी
आपको बताते चलें की उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की ब्लाक हरगांव में जहाँ हरगाँव विकास खंड में ब्लाक प्रमुख श्रीमती माला वर्मा की मनमानी के चलते विकास कार्य अवरूद्ध हो गया था। भृष्टाचार के आरोपों से घिरी प्रमुख की शिकायत कई बार क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों से भी की परन्तु भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्या पम्मी गुप्ता ने प्रमुख माला वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर भृष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कही जा रही है शुक्रवार को विकास खंड हरगाँव परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 53 मत व विपक्ष में 1 मत पड़ा। जिससे अविश्वास प्रस्ताव 52 मतों से पारित हो गया। मतदान में कुल 54 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ब्लाक हरगांव के प्रमुख पद की कुर्सी पर तलवार जरूर लटकी हुई है
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर पूर्णिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी राजकुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत धनंजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक सकरन सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
बाईट – ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि
बाईट – पूर्णिमा सिंह एसडीएम सदर