बदायूँ : 17 अप्रैल। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। डीएम ने निर्देश दिए कि जनमानस में कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता हेतु मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए तथा भीड़ भाड वाले स्थानों पर तत्काल मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी चिकित्सीय इकाइयों पर कोविड-19 के उपचार हेतु आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनश्चित की जाए। अन्य जनपदों से आने वाले यात्रियों हेतु चेक प्वाइंट पर कोविड-19 की सैम्पलिंग की व्यवस्था की जाए एवं बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 सैम्पलिंग के दौरान उनका मोबाइल नम्बर एवं पूर्ण पता सही से नोट किया जाए जिससे कि संक्रमित पाये जाने पर रोगी से सम्पर्क कर उसकी कॉन्टेक्ट ’ ट्रेसिंग करने में समस्या न होने पाये।

जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सीय इकाईयों पर उपकरणों के क्रियान्वयन हेतु मानव संसाधन के संवेदीकरण करते हुए क्रियाशीलता सुनिश्चित किये जानें हेतु निर्देशित किया। जनपद में दूरस्थ क्षेत्र यथा दहगवाँ, सहसवान, उसावां में कोविड-19 के दृष्टिगत आंकलन करते हुए एल-1 फैसिलिटी हेतु प्रयास किया जाए। बैठक में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में प्रतिदिन 2000 कोविड-19 (1000 आर०टी०पी०सी०आर० व 1000 एन्टीजन) जॉच किये जानें की अपेक्षा की गयी।

इस अवसर पर डॉ० कप्तान सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पु० चिकित्सालय, डॉ० प्रमोद कुमार, नोडल अधिकारी कोविड-19, राजकीय मेडिकल कॉलेज, डॉ0 विनेश कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ० निरंजन सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० सनोज मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० विपिन कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रेया सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी, चन्द्रशेखर मिश्रा, जिला अभिहित अधिकारी/प्रभारी आई०सी०सी०सी०, डॉ० कौशल गुप्ता, जिला एपिडेमियोलोजिस्ट सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *