बदायूँ : भारत मिशन-नगरीय 2.0 के तहत शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर पालिका परिषद उझानी मे स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सूखा कचरा और गीला कचरा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

नगर पालिका परिषद उझानी में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। बैठक मे सूखा कचरा और गीला कचरा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सूखे और गीले कचरे को अलग अलग कराकर शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए 01 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक ’10तक’ डोर टू डोर अभियान 03 चरणों (प्रार्थना, सहमत, चालान) में चलाया जा रहा है जिसकी विस्तार से चर्चा की गई जिसमे सभी को वार्डो में बारात घर , होटल , स्कूल , व्यापारी & आम जनमानस को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने & स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही कूड़ा पृथक्करण (सोर्स सेग्रिगेशन) कराने हेतु प्रेरित किया गया & वार्ड में स्थित सार्वजनिक शौचालय,पिंक शौचालय,सामुदायिक शौचालय, यूरिनल की स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *