बदायूँ : 15 अगस्त। खेल निदेशालय के निर्देशों के क्रम में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में ओपन पुरुष दौड़ व ओपन महिला दौड़ का आयोजन किया गया। ओपन पुरुष दौड़ 05 किलोमीटर की व ओपन महिला दौड़ 03 किलोमीटर की रही। पुरुष वर्ग में तस्लीम व महिला वर्ग में हर्षी प्रथम आए। दौड़ उपरांत निर्धारित समय पर राष्ट्रध्वज भी फहराया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने बताया कि पुरुष वर्ग विजेताओ मे प्रथम-तस्लीम, द्वितीय-अजय कुमार, तृतीय-अमन कश्यप, चतुर्थ-अंकित, पंचम-मनीष तथा महिला वर्ग विजेताओ मे प्रथम-हर्षी, द्वितीय-खुशबू, तृतीय-रिहाना, चतुर्थ-ताप्ती, पंचम-रिंकी रही।
विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार वितरण धीरपाल कश्यप एवं योगेंद्र सिंह सहायक जिला कमांडेंट बदायूं के कर कमलों द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन में स्टेडियम के समस्त कर्मचारी, उपक्रीडा अधिकारी श्रीमती नाजिया बेगम एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने खिलाड़ियों को आशीष वचन कहे तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
—–