बदायूँ : भाजपा कार्यालय पर 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया, इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने देश के शहीदों को याद किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता कहा कि हम उस दल से आते हैं जो अपने देश की माटी को, अपनी संस्कृति को, अपनी विरासत को, अपने इतिहास को, अपने गौरव एवं स्वाभिमान को पढ़कर लिखकर सीखकर आगे बढ़ते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप देश व प्रदेश सरकार के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मां भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन ,जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया ,एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है ,इस पावन अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति एकजूट होकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं।

इस मौके पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, डी.के भारद्वाज, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, सुरजीव गुप्ता, दीपमाला गोयल, शरदेन्दु पाठक, महामंत्री बीएस मौर्य, सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह राजपूत, नेकपाल सिंह, प्रभाशंकर वर्मा, सीमा राठौर, मोनिका गंगवार, अमित सिंह, अभिषेक वर्मा, सहदेव सागर, जितेंद्र साहू, मनोज गुप्ता, पंकज शर्मा, गोपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य अनुभव उपाध्याय आदि लोग रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *