अलीगढ l पिसावा नगर पंचायत के माजरा पोस्तीका में आर्य समाज व वेद प्रचारिणी समिति द्वारा हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस दौरान आर्यजनों ने हवन यज्ञ में आहुतिया डाली l इस दौरान बाबा धर्मदास ने ऋषि दयानन्द को समर्पित करते हुए भजन जन ओम है, जीवन हमारा ओम प्राणधार है सुनाया l
उम्मेद आर्य ने कहां कि हवन यज्ञ करने से हमारा तन, मन और वातावरण शुद्ध हो जाता है इसलिए हवन यज्ञ करते रहना चाहिए l अन्य आर्य वीरों ने भी इस मौके पर अपने विचार प्रकट किये l इस मौके पर नरेन्द्र कुमार कौशिक,नागेंद्र सिंह, नवीन चंद, पूरन सिंह,नानक चंद, ललित राणा, अजीत, मुकुल आर्य, मोहित आर्य, चंचल कुमारी, नीलम कुमारी, कृष्ण कुमार, अनुराग आदि मौजूद रहे l