बदायूँ : 16 अगस्त। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत मक्का एवं बाजरा खरीद माह अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हो रही है, जिससे सम्बन्धित किसान पंजीकरण प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है। मक्का एवं बाजरा क्रय हेतु आनलाईन कृषक पंजीकरण के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यवाही किया जाना अपेक्षित हैं ।
उन्होंने बताया कि मक्का एवं बाजरा की बिक्री के पूर्व पंजीयन कराना जाना आवश्यक है। मक्का एवं बाजरा खरीद के लिये ऑनलाइल किसानों का पंजीयन होगा। खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीयन होगा। किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साईबर कैफे या स्वयं से पंजीयन करा सकते हैं।
गत वर्ष की तरह ओ०टी०पी० आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिये किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइन नम्बर ही अंकित करायें, जिससे एस०एम०एस० द्वारा प्रेषित ओ०टी०पी० को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंकज कराया गया है।
उन्होंने कहा कि कृषक अपनी खतौनी की खाता संख्या किसान पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एवं बोये गये मक्का एवं बाजरा के रकबे को अंकित करेंगें। मक्का हेतु रु0 2090/- प्रति कुंतल तथा बाजरा हेतु / रूपये 2500/- प्रति कुंतल मिलेगा समर्थन मूल्य है। मक्का एवं बाजरा विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराईज्ड खतौनी एवं आधार कार्ड अवश्य लायें। योजना का लाभ उठाने हेतु किसान अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराकर एन०पी०सी०आई० नेपर पर मैप अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2023 से जनपद में मक्का एवं बाजरा खरीद प्रारम्भ होगी। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि अपना ऑनलाईन पंजीकरण तत्काल करा लें।
—-