बदायूँ : 07 जुलाई। क्रीडाधिकारी अमित रिछारिया ने बताया कि शासन द्धारा राज्य कर्मचारियों के कल्याण एवं खेल के विकास एवं शारीरिक सर्वधन की ओर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत जिला खेल कार्यालय बदायूॅ द्धारा दि0 08 अगस्त 23 ़की प्रातः 10ः30 बजे से विभिन्न खेलों में जनपद स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंन्टन, टेवुल-टेनिस, कबडडी, शतरंज, भरोत्तोलन एण्ड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल,कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफिटिंग, क्रिकेट एवं हाकी आदि है।
उन्होंने बताया कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने से पूर्व खिलाडियों को फिजिकल टेस्ट देना अनिवार्य होगा तथा 14 अंक प्राप्त करने बाले खिलाडी ही स्किल टेस्ट देने हेतु पात्र होगे। इस चयन/ट्रायल्स में चयनित खिलाडी 11-12 अगस्त 2023 को स्पोर्टस स्टेडियम बरेली में मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेगें। इन सभी खेलों के चयन/ट्रायल्स में पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी/अधिकारी ही भाग ले सकते है। आटोनोमस बाडी जैसे -परिषद बोर्ड, नगर निगम, पंचायत, पूलिस विभाग के कर्मचारी/अधिकारी (अध्यापक,सहायक अध्यापक) आदि भाग नही ले सकते है। उक्त चयन/ ट्रायल्स में भाग लेने बाले प्रत्येक कर्मचारी को अपने विभाग से कार्यमुक्त सम्बन्धी प्रपत्र लाना अनिवार्य है। जिला/मण्डल/प्रदेश स्तर पर चयन/ट्रायल्स में भाग लेने बाले कर्मचारी /अधिकारी को डियुटी पर माना जायेगा तथा उनको यात्रा भत्ते का भुगतान उनके विभाग द्धारा ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय ट्रायल्स 18-19 अगस्त 2023 को होंगे।