बदायूँ : वजीरगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से 614 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
जनपद बदायूँ के वजीरगंज थाना पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 614 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करो की दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चारों तस्करों को जेल भेज दिया है।
बुधवार को इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय और उनकी टीम ने वीरमपुर – सैदपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग दौरान चार व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास 614 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिससे उन्हें थाने ले जाया गया। पुलिस ने चारों तस्करों से जानकारी जुटाई। उन्होंने अपने नाम बदायूँ जनपद के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव रुदैना निवासी मनवीर कोरी पुत्र पालूराम, नन्हे मौर्य पुत्र तिरमल, रामप्रसाद कोरी पुत्र मिहीलाल और बदायूँ जनपद के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव घमौसी निवासी भुवनेश शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा बताया।
पूछताछ मे तस्कर मनवीर, नन्हे और रामप्रसाद ने बताया कि हमारे पास अपने गाँव मे 10 – 10 ऐरी भूमि पर अफीम की खेती करने का लाईसेंस है । इस वर्ष खेती करके उन्होने 60 – 60 किलो फूल नारकोटिक्स कार्यालय जनपद बरेली मे भेज दिया । कुछ फूल बचाकर उससे अफीम निकालकर बेचते थे ।
पुलिस के मुताबिक तस्करों ने कबूला कि तीनो आज भुवनेश शर्मा को अफीम बेचने आये थे। भुवनेश शर्मा इनसे अफीम खरीदकर गैर प्रान्त – गैर जनपद मे घूम घूम कर ट्रक डाईवर आदि को बेच देता था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर चारों तस्करों को जेल भेज दिया है। तस्करों से बरामद अफीम की कीमत करीब 14 लाख रुपये है।