उरई(जालौन)।तहसील माधौगढ कस्बे के स्थान छोटी माता मन्दिर प्रांगण महंत सुशील महाराज के नेतृत्व में विशाल आयोजन किया गया है अधिक मात्रा में श्रद्धालुओं ने सहवक्ता ली इस कार्यक्रम में अपनी सदस्यता लेकर परम सुख शान्ति भक्तिप्रधान कर अपने आपको धन्य बनाया।माता रानी कि सेवा करके कई बरसों पुराना मंदिर है यहाँ प्रति वर्ष नवरात्रि के अवसर पर यह आयोजन किया जाता है
मन्दिर कमेटी सदस्य महंत सुशील महाराज, सत्यम महाराज लखना पण्डा, रूबी दद्दा, विजय व्यास ,गिरीश सिंह,चन्द्रसेन सेठ,कल्लू बिरिया,धर्मेन्द्र वैध, सत्यनारायण व्यास ,जीतू कुशवाहा ,जितेन्द्र कुशवाहा, नन्हे बाबू कुशवाहा, मुकेश राठौर, मनोहर कुशवाहा, अनिल शिवहरे,शिवदीप (भुग्गे)बबलू चौरसिया,कल्लू महाराज,सचिन कुशवाहा, धीरज कुशवाहा,राघवेन्द्र राठौर,लोकेन्द्र,राहुल राठौर, शिवम,डब्बू,अमित पाल,राहुल कुशवाहा,शैलेन्द्र कुशवाहा, हर्षित नगरिया,मुकेश,मामू सागर( घंटी ),केशव कुशवाहा परिवार के द्वारा बिना लालच ऐअंधी एवं बिना आर्चर के गाय माता कि उम्र लगभग 14 बरसों से मन्दिर प्रांगण में सेवा की जा रही है रोजाना अद्भुत चमत्कार देखने को मिल रहे हैं एवं रात्रि विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यात्रा के दौरान क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक एसएसआई पुलिस बल सहित अराजकता पर नियंत्रण रखने हेतु शासन प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए सक्रिय रहा इस मौके पर भक्तगण एवं नगरवासी क्षेत्रवासी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।