BUDAUN SHIKHAR
एटा
—————————————————
डीएम, एसएसपी, एडीएम ने कैलाश मंदिर पहुँचकर किया जलाभिषेक

—————————————————
एटा ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई। इसके साथ ही जिले के प्रमुख मंदिरों में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की।
*जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी स्वप्निल ममगाई, एडीएम प्रशासन के0पी0 सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने* नमाज़ स्थल पहुँचकर नमाज़ियों से गले मिलकर ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर समस्त जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कैलाश मंदिर पहुँचकर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि त्योहारों का उद्देश्य सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करना है। उन्होने इन त्यौहार को शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।