बदायूँ : 17 जुलाई। जनमानस को जागरुक करने के लिए जनपद में 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि जनता में परिवर्तन और जागरुकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। ओवर लोडेड वाहनों पर कड़ी नज़र रखते हुए उनके साथ कोई रियायत न बरती जाए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की कार्यवाही जारी रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए ब्लैक स्पॉट्स के चिन्हांकन के उपरान्त वहां सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। सड़को पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जाए। कोई भी विद्यालय का वाहन बिना फिटनेस के संचालित न हो। अवैध रूप से संचालित टैक्सी एवं बस स्टैण्ड के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में सुरक्षात्मक परिवहन के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाए जाएं तथा आमजन को भी जागरूक किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *