बदायूँ : थाना वजीरगंज पुलिस ने एक किलो पांच सौ सत्ताईस ग्राम नाजायज अफीम के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बरामद अफीम की कीमत करीब 38 लाख रुपये है।
शासन द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी व क्रय/विक्रय की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0पी0 सिहं के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज व वजीरगंज पुलिस द्वारा अंन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को 1 किलो 527 ग्राम नाजायज अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 16जून को उच्चाधिकारीगण एवं शासन की मंशा के अनुरूप मादक पदार्थ ब्रिकी एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के क्रम मे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर सरौरी मोड सैदपुर बगरैन रोड से अफीम सप्लाई को देने जा रहे तीन व्यक्ति 1. लेखराज पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम फतेहनगंला थाना वजीरगंज जिला बदायूँ 2. दुर्वेश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम हरनाथपुर थाना कुवरगाँव जिला बदायूँ 3. शास्त्री बाबू पुत्र रमेश निवासी ग्राम हरनाथपुर थाना कुवरगाँव जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 1 किलो 527 ग्राम अफीम नाजायज बरामद हुयी । गिरफ्तार अभि0गण के पास से बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 38 लाख रूपये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 305/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि लेखराज जो फतेहनंगला का रहने वाला है हरनाथपुर मे मेडिकल स्टोर चलाता है । वहीं मेडिकल स्टोर पर ही लेखराज ने दोनो अभियुक्तगणो से बताया कि उसके गांव मे बहुत से लोग डोडा/अफीम की खेती करते है तथा उसमे से चोरी से अफीम बचाकर बेचते है और उसी अफीम को कम दाम मे खरीदकर बाहर के राज्यों मे बेचकर काफी पैसा बचाया जायेगा । कम समय मे अमीर बनने के लालच मे छोटी-छोटी मात्रा मे अफीम खरीदकर इकट्ठा कर आज पंजाब प्रान्त मे ले जाकर बेचंगे कि पकडे गये ।