मिरहची (एटा): शुक्रवार की रात्रि कासगंज से एटा की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने थाना क्षेत्र के दतेई गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित मंदिर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हनुमान जी और काली माँ का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। मंदिर क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने थाना पुलिस को अज्ञात वाहन को पकड़ने के साथ मंदिर का जीर्णोद्वार कराये जाने की मांग की है।

एटा कासगंज हाइवे पर दतेई गांव के सामने किसी धर्म प्रेमी शिल्पकार ने पिछले काफी वर्ष पूर्व भगवान शिव, हनुमानजी और माता काली की हस्त निर्मित मूर्तियां स्थापित कराईं। तब से लेकर आज तक उपरोक्त देव प्रतिमायें ग्रामीणों और राहगीरों की आस्था का प्रतीक बनी हुईं हैं। गत शुक्रवार की रात्रि मौसम भी काफी खराब था। बादलों की गडगडाहट के बीच रुक रुककर बारिश हो रही थी। इसी दरम्यान कासगंज से एटा की ओर सरसों से भरा वाहन निकला और लापरवाही से चला रहे वाहन चालक ने सड़क किनारे के मंदिरों में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से सड़क किनारे स्थित मंदिर क्षतिग्रस्त हो गये। ग्रामीण निहाल सिंह ने बताया कि वाहन की टक्कर से मंदिरों के साथ हनुमानजी और माता काली की प्रतिमायें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को मंदिरों और देव प्रतिमाओं के क्षतिग्रस्त होने का समाचार मिला तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आनन फानन में ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना मिरहची के प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य से मंदिरों और देव प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने वाले वाहन को पकड़ने के साथ मंदिरों का जीर्णोद्वार कराये जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने वाहन को पकड़ने के साथ मंदिरों का जीर्णोद्वार कराये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद पंकज चौहान, आनंद गिरि, निहाल चौहान, नितिन चौहान, दफेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, प्रवीन चौहान, अंकित चौहान, अमित बघेल, ऋषभ चौहान, बंटी, सुल्तान, राहुल आदि ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *