एटा  (सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बाके लाल ने एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) वित्तीय सहायता योजनान्तर्गत जनपद एटा हेतु चयनित उत्पाद-घुंघरू घंटी एवं पीतल उत्पाद से जुडे समस्त हस्तशिल्पियों/उद्यमियों/निर्यातकों/कारीगरों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश सरकार द्वारा घुंघरू घंटी एवं पीतल उत्पाद हस्तशिल्प के लाभार्थियों को बैंको के माध्यम से अनुदानयुक्त वित्तीय सहायता का लाभ प्रदान कराया जायेगा।

उन्होनें बताया कि योजनान्तर्गत चयनित उत्पाद से संबंधित उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र की इकाईयों को अधिकतम रूपये 150.00 लाख तक अनुदानयुक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। योजनान्तर्गत पात्रता में आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है, आवेदक किसी भी बैंक/वित्तीय संस्था/सरकारी संस्था का चूककर्ता नहीं होना चाहिए, आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालि अन्य किसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त न किया गया हो। योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाह के अन्तर्गत वित्त पोषण की सहायता की सुविधा जनपद हेतु चयनित ओडीओपी उत्पाद(घुंघरू घंटी एवं पीतल उत्पाद आदि) की इकाईयों को ही प्राप्त होगी, आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र आनलाइन diupmsme.upsdc.gov.in    वेबसाइड पर कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *