थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायें सुन कराया समाधान
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा) : थाना मिरहची पहुंचे डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने थाना समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना, साथ ही सभी समस्याओं के तत्काल समाधान किये जाने को प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य को निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में कुल छह जमीनी मामलों की समस्यायें आईं। जिनमें से दो लोगों की समस्याओं का मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस बल भेजकर निस्तारण कराया। समाधान दिवस में पहुंचे डीआईजी दीपक कुमार ने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, रजिस्टर नंबर आठ के अलावा अभिलेखों के रखरखाव, महिला और पुरुष बैरक, थाना परिसर की साफ सफाई को भी परखा। थाना परिसर में उपस्थित राजस्व कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुये डीआईजी ने कहा कि थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को वह गंभीरतापूर्वक देखकर उनका तत्काल निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि थाना दिवस में आने वाली समस्याओं के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर है। थाना समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं और उनके निस्तारण के प्रति सरकार गंभीर है। थाना समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं की शासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। शासन गुप्तचर संस्थाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र पर नजर बनाये हुये है। उन्होंने राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि भूमि विवादों का अतिशीघ्र निस्तारण करायें। सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्रों में भूमि विवादों पर कड़ी नजर रखें। सभी लेखपाल अपने वीट के सिपाहियों की मदद से क्षेत्र भ्रमण कर भूमि विवादों को रजिस्टर में अंकन करें,साथ ही उन विवादों का अतिशीध्र निस्तारण करायें। थाना समाधान दिवस में एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री, प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य, उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे, प्रभुदयाल, राजबहादुर, थाना क्षेत्र समस्त लेखपाल मौजूद थे।