मिरहची : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर निशुल्क मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने टी.वी. यूनिट, वैक्सीनेशन सेंटर, आंगनवाड़ी कैंप, चिकित्सकीय टीम, दवा वितरण आदि व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव, डा. नीलोफर यासीन, डा. के. के. गुप्ता, डा. मनोज यादव, ऐलिजा, एल.टी. संजेश कुमार, आशा लोधी, फार्मासिस्ट जंगबहादुर, आनंद पाठक, राधेरमण मिश्रा, बीना मिश्रा, एक्सरा सहायक सोवेंद्र सिंह, सोमेंद्र कुमार, सुरभि, बीना, आरती, प्रदीप कुमार, अर्श काउंसलर गीता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।