मिरहची: राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज जिन्हैरा, मिरहची की प्रबंधक समिति का विवाद किसी से छिपा नहीं है। कॉलेज की स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज की प्रबंध समिति विवादों और मुकद्दमेबाजी के लिये प्रख्यात रही है। कॉलेज के संस्थापक रामभरोसे लाल माहेश्वरी को अराजक तत्वों ने प्रबंधक पद से हटा दिया, तब से लेकर जीवन पर्यंत रामभरोसे लाल प्रबंधक बनने के लिये कोर्ट कचहरियों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन वर्षों तक चले संघर्ष के बाद भी वह प्रबंधक नहीं बन पाये। अभी जिन्हैरा निवासी सर्वेश उपाध्याय ने कोर्ट कचहरी के विवादों को जीतकर, प्रबंधक पद हथिया लिया। सर्वेश के प्रबंधक बनने से स्थानीय वाशिंदों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज की स्थापना वर्ष 1954 में हुई। वर्ष 1958 में कॉलेज के संस्थापक रामभरोसेलाल माहेश्वरी ने कॉलेज की सोसाइटी का विधिवत पंजीकरण कराया। वर्ष 1964 में कॉलेज को हाईस्कूल की मान्यता मिली। वर्ष 1973 में लाला रामभरोसे लाल माहेश्वरी के कुशल देखरेख कॉलेज को वित्तीय मान्यता मिली। वर्ष 1974 से कॉलेज की प्रबंधक समिति में विवाद पैदा हुआ, जिसके तहत एटा नगर निवासी जगदीश चंद्र कैलानी ने रामभरोसे लाल को हटाकर प्रबंधक पद छीन लिया, तब से लेकर वर्ष 1984 तक जगदीश चंद्र कैलानी कॉलेज के प्रबंधक रहे। वर्ष 1984 से 1989 तक जिला विद्यालय निरीक्षक एटा की देखरेख में कॉलेज के समस्त कार्य संपन्न हुये, वर्ष 1989 से 03 अप्रैल 2022 तक सुभाष चंद्र शर्मा कॉलेज के प्रबंधक रहे, 03 अप्रैल 2022 के पश्चात से 21 सितंबर 2023 तक पुनः जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में कॉलेज के सारे कार्य होते रहे। कॉलेज के विवादों की पड़ताल करते हुये संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़़ मंड़ल अलीगढ़ मनोज कुमार गिरि ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रकरण का निस्तारण करते हुये कॉलेज की प्रबंधक दुर्गेश दुबे पत्नी हरिश्चंद्र दुबे को हटाकर नगर पंचायत मिरहची की चेयरमैन लक्ष्मी उपाध्याय के पति सर्वेश उपाध्याय को शिक्षा विभाग द्वारा प्रबंधक के रूप में मान्यता प्रदान की। सर्वेश उपाध्याय के प्रबंधक बनने पर कॉलेज समिति के अध्यक्ष प्रदीप रघुनंदन, सुरेंद्र उपाध्याय उप प्रबंधक, बीरेंद्र नाथ दीक्षित कोषाध्यक्ष, कायम सिंह वर्मा उपाध्यक्ष, चंद्र शेखर उपाध्याय सदस्य, राकेश दीक्षित, कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार परमार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहनलाल सागर, वरिष्ठ लिपिक शशांक शर्मा, सेवानिवृत्त लिपिक रामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह हल्दिया, डा. जे.पी. राठौर, अरविंद महाजन, शिक्षक नेता अवधेश यादव, कुलदीप कुमार, जयराम सिंह यादव, सुनील दीक्षित, संजय चौहान, रनवीर सिंह यादव आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वेश उपाध्याय के जिन्हैरा कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनायें दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *